जगदलपुर : पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान 03 मार्च से, एक लाख 24 हजार का लक्ष्य
जगदलपुर, 24 फरवरी (हि.स.)। कलेक्टर विजय दयाराम के निर्देशानुसार जिले में राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के अंतर्गत आगामी 03 मार्च को पल्स पोलियों टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। जिसके अंतर्गत 0 से 5 वर्ष आयु के समस्त बच्चो को पोलियो ड्राप पिलाया जायेगा। इस दिशा में जिले के 01 लाख 24 हजार से अधिक बच्चों को पोलियो की दवाई पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस हेतु बाजार, धार्मिक स्थल, मेले, मड़ई उच्च जोखिम क्षेत्रों, ईट भट्ठा, भवन निर्माण इत्यादि सहित दूरस्थ बसाहटों में रहने वाले परिवारों के बच्चों को पोलियो की दवा पिलायी जाएगी। साथ ही बस स्टैण्ड एवं रेलवे स्टेशन, टैक्सी स्टैंड में मोबाइल टीम द्वारा आने जाने वाले बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। इस हेतु शिक्षा विभाग, महिला बाल विकास विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग के साथ समन्वय कर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलों में अभियान के पूर्व जागरुकता रैली निकाल कर जनजागरुकता निर्मित किया जा रहा है।
जिले में पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान को सुचारू रूप से संचालित करने हेतु सीईओ जि़ला पंचायत प्रकाश सर्वे की अध्यक्षता में आयोजित जिलास्तरीय टास्क फोर्स की बैठक में जिले के 0 से 5 वर्ष आयु वर्ग के प्रत्येक बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का निर्णय लिया गया है। बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरके चतुर्वेदी ने बताया कि पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के प्रथम दिवस 03 मार्च को निर्धारित पोलियो बूथ में एवं अन्य दो दिवस 04 एवं 05 मार्च को गृह भेंटकर लक्षित आयु वर्ग के बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाया जायेगा। इस अभियान को सफल बनाने हेतु स्वास्थ्य विभाग को अन्य सम्बद्ध विभागों से समन्वय स्थापित कर प्रचार-प्रसार के लिए निर्देश दिया गया। वहीं सभी विभागों को समन्वय कर शत-प्रतिशत बच्चों को पोलियो की दवा पिलाना सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।