पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा- अब छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण नहीं चलेगा

पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा- अब छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण नहीं चलेगा
WhatsApp Channel Join Now
पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा- अब छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण नहीं चलेगा


रायपुर, 23 जनवरी (हि.स.)। रायपुर पहुंचे बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि भारत विश्वगुरू बनने की ओर अग्रसर है। कल सूर्योदय हुआ और सूर्यवंशी भगवान श्री राम भव्य मंदिर में विराजमान हुए। एक नई ऊर्जा का भारत में संचार है। अब अखंडता-एकता की ओर भारत के लोग बढ़ रहे हैं। यह बातें उन्होंने रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में कही। उन्होंने कहा कि चिंता न करो अब छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण नहीं चलेगा। रामराज्य भारत में आ चुका है।

पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 5 दिनों तक हनुमंत कथा करने मंगलवार को रायपुर पहुंचे। पंडित शास्त्री ने कहा कि सभी सनातनी हिंदुओं ने त्रेता युग प्रारंभ किया। अब द्वापरयुग की तैयारी है। छत्तीसगढ़ में भी बागेश्वर व्यास पीठ हनुमान जी की कृपा से समुचित क्षेत्र में जितना धर्मांतरण हो रहा है, उसको रोका जाएगा। घर वापसी बहुतायत मात्रा में कराई जाएगी।

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ से पूरे भारत को नारा दिया था, मेरा साथ दो मैं तुम्हें हिंदू राष्ट्र दूंगा।साल बदला छत्तीसगढ़ का हाल बदला, बहुत जल्द छत्तीसगढ़ के राजिम में महाकुंभ लगेगा। यह हमारा ननिहाल है, हमारे मामा जी रहते हैं। यहां के कण-कण और चप्पे-चप्पे राम ही हो गए हैं। चिंता न करो अब छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण नहीं चलेगा। राम राज्य भारत में आ चुका है।

हिन्दुस्थान समाचार/केशव शर्मा/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story