प्राथमिकता से चिन्हांकित परिवारों का कार्ययोजना तैयार कर योजना का लाभ दिलवाएं : प्रकाश सर्वे
जगदलपुर, 11 मई (हि.स.)। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन और टीआरआईएफ ( ट्रांसफार्मिंग रूरल इंडिया फ़ाऊण्डेशन) के कार्यों की समीक्षा करते हुए जिला पंचायत सीईओ प्रकाश सर्वे ने कहा कि महिला लखपति दीदी पहल के तहत् सर्वप्रथम प्राथमिकता से चिन्हांकित परिवारों का कार्ययोजना तैयार कर लाभ दिलवाएं, ताकि समूह की सदस्य लखपति दीदी वाले दायरे में आ सके। शनिवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में मुख्य कार्यपालन अधिकारी के द्वारा जिले में कार्यरत टीएसए (तकनिकी सहयोगी संस्था) ट्रीफ बकावण्ड ब्लाक एवं प्रदान कार्ययोजना के तहत दरभा, तोकापाल, बस्तर, लोहंडीगुडा, जगदलपुर, बास्तानार विकासखंडों में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के समन्वय के साथ की जारी कार्यों की समीक्षा बैठक ली।
ट्रीफ और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन क्रियान्वयन एजेंसी के माध्यम से संकुल संगठन एवं ग्राम संगठन व समूह सदस्यों के साथ सशक्तिकरण कर आजीविका, जीपीडीपी, वीपीआरपी, मनरेगा, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, वनविभाग, मत्स्य विभाग, स्वास्थ्य विभाग, क्रेडा व अन्य विभाग के साथ कनर्वेजंस कर समूह से जुडे परिवार के साथ विभागीय योजनाओं का क्रियान्वयन की समीक्षा किया गया।
बैठक में एनआरएलएम में पदस्थ समस्त अमलों के द्वारा एनआरएलएम के तहत महिला समूहों के कार्यों और महिला लखपति पहल दीदी के तहत् सर्वे व प्लांनिंग, उत्पाद समूह के माध्यम से खरीदी बिक्री, समूह को दिए गए मशीनों को सुचारू संचालन, समुदाय आधारित कृषि प्रबंधन के तहत् अगामी मानसून में किये जाने वाले कार्ययोजना एव कार्यो की समीक्षा की गई। साथ ही राज्य एवं जिला से मिले लक्ष्य को समय पर पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। इसके अलावा समूह का पंजीयन, मुद्रा लोन एवं स्वयंसिद्धा लोन के प्रकरण को सेक्शन कर वितरण करवाया जाना हैं व समूह से जुडे सभी को सदस्यों प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से जोड़ते हुए बीमा करवाने पर ज़ोर दिया गया। बैठक में एपीओ एनआरए तपन डे सरकार, जिला कार्यक्रम प्रबंधक राजकुमार देवागन, जिला कार्यक्रम प्रबंधक वित्त मिथलेष कश्यप, ट्रीफ फैलो परीधि, समस्त विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक, यंग प्रोफेशनल, क्षेत्रीय समन्वयक, प्रदान जिला समन्व्यक व ट्रीफ ब्लॉक कोर्डिनेटर उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।