नगरीय निकायों में की जा रही संपत्ति विरूपण की कार्रवाई
रायपुर, 17 मार्च (हि.स.)। ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के निर्देश पर आचार संहिता लगते ही संपत्ति विरूपण की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इसके तहत 24 घण्टे के भीतर शासकीय संपति से और 48 घण्टों के भीतर सार्वजनिक स्थानों से प्रचार-प्रसार की सामग्री हटाई जानी है।
नगरीय निकायों में और जनपद पंचायतों में टीम बनाकर यह कार्रवाई रविवार से रायपुर ज़िले के चारो ब्लॉक धरसीवां ब्लॉक, आरंग ब्लॉक, तिल्दा ब्लॉक एवं मंदिर हसौद ब्लॉक में प्रारंभ कर दी गई है। साथ ही नगरीय निकायों में भी यह कार्यवाही की जा रही है। शासकीय प्रचार प्रसार वाले होर्डिंग को कवर किया गया है, वही वॉल पेंटिंग की पोताई की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।