जगदलपुर : नौतपा के सांतवें दिन सुबह से ही उमस और गर्मी व लो वॉल्टेज से बढ़ी परेशनी
जगदलपुर, 31 मई (हि.स.)। बस्तर संभाग में नौतपा के सांतवें दिन सुबह से ही उमस और गर्मी से लोग परेशान हैं। गर्मी के सितम से बस्तर संभाग में दिन में सड़कों में विरानी देखने को मिल रही है। वहीं नौतपा की उमस और गर्मी के साथ ही बस्तर संभाग मुख्यलय जगदलपुर में लो वॉल्टेज की समस्या होने लगी है, जिसके कारण बार-बार बिजली गुल हो रही है। वहीं दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले का भी यही हाल है चिलचिलाती धूप और गर्मी ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है।
बस्तर संभाग में एक दिन पहले नौतपा के सातवे दिन 42.9 डिग्री तापमान के साथ बीजापुर जिला सबसे ज्यादा गर्म रहा। इसी के साथ दंतेवाड़ा और कांकेर भी 42.8 डिग्री के साथ दूसरा सबसे गर्म जिला रहा। नारायणपुर में 41.7 और बस्तर जिले का तापमान 40.7 डिग्री तक पहुंच गया। कुल मिलाकर बस्तर संभाग में रात में भी गर्मी ने बेहाल कर दिया है। इसी तरह बीजापुर जिले का भोपालपट्टनम ब्लॉक और सुकमा का कोंटा इलाका उन जिलों का सबसे ज्यादा गर्म क्षेत्र है, हर साल गर्मी में दक्षिण बस्तर के ये दोनों इलाके सबसे ज्यादा गर्म रहते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।