रायपुर : विष्णु का सुशासन, एक कॉल से हो रहा समस्या का निराकरण

WhatsApp Channel Join Now
रायपुर : विष्णु का सुशासन, एक कॉल से हो रहा समस्या का निराकरण


रायपुर, 24 जुलाई (हि.स.)। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सुशासन धरातल पर दिखने लगे हैं, जहाँ मात्र एक फोन कॉल पर समस्याओं का त्वरित निराकरण हो रहा है।

जिला प्रशासन द्वारा शुरू किए गए जनसमस्या निवारण कॉल सेंटर में मोतीनगर के रहवासी आवारा कुत्तों से परेशान थे, नागरिकों ने आवारा कुत्तो से कोई अनहोनी न हो, इसके पूर्व कॉल सेंटर में फोन घुमाया। इसके तुरंत बाद शिकायत दर्ज कर निगम के अधिकारियों को तुरंत जानकारी दी गई। इसके तत्पश्चात निगम के कर्मचारी मौके के लिए रवाना हुए।

कॉलोनी में आवारा कुत्तो को डॉग कैचर के सहायता से पकड़ा लिया गया जिन्हे नसबंदी कर के अन्यत्र स्थान पर छोड़ दिया जाएगा। इस त्वरित कार्य की नागरिकों ने सराहाना की एवं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय तथा कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह को धन्यवाद दिया।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद धीवर / चन्द्र नारायण शुक्ल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story