रायपुर : जनता की सेवा के लिए रहें हमेशा तत्पर: हरिचंदन

रायपुर : जनता की सेवा के लिए रहें हमेशा तत्पर: हरिचंदन
WhatsApp Channel Join Now
रायपुर : जनता की सेवा के लिए रहें हमेशा तत्पर: हरिचंदन


रायपुर, 09 मई (हि.स.)। राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से आज गुरुवार को राजभवन में छत्तीसगढ़ प्रशासन अकादमी के संचालक टी.सी महावर के नेतृत्व में वर्ष 2023 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के चार परीवीक्षाधीन अधिकारियों ने सौजन्य भेंट की।

राज्यपाल हरिचंदन ने परीवीक्षाधीन अधिकारियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी और कहा कि अपना कर्तव्य भली-भांति निभाते हुए देश और समाज की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहें। आपकी पदस्थापना एक अच्छे राज्य में हुई है। छत्तीसगढ़ आदिवासी बाहुल्य प्रदेश है, यहां आपको जनजातीय समस्याओं के निराकरण के लिए संवेदनशीलता के साथ कार्य करना होगा।

इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव यशवंत कुमार, प्रशिक्षण संचालक छत्तीसगढ प्रशासनिक अकादमी सीमा सिंह तथा प्रशिक्षु अधिकारी अनुपमा आनंद सहायक कलेक्टर रायपुर, एम भार्गव सहायक कलेक्टर दुर्ग, तन्मय खन्ना सहायक कलेक्टर बिलासपुर, और दुर्गा प्रसाद अधिकारी सहायक कलेक्टर जांजगीर चांपा उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद / गेवेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story