धमतरी : राष्ट्रीय टेबल टेनिस स्पर्धा इंदौर में शामिल होगी प्रियंका
धमतरी, 14 जनवरी (हि.स.)। 67वीं राष्ट्रीय स्तरीय शालेय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन 15 से 18 जनवरी तक इंदौर में किया गया है। जिसमें बालिका वर्ग की अंडर-19 आयु वर्ग में शिव सिंह वर्मा आदर्श शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धमतरी की कक्षा 11वीं की छात्रा प्रियंका पटेल पुत्री कलमेश पटेल का चयन छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस टीम में नंबर चार रैंक पर हुआ। सितंबर माह 2023 में आयोजित शालेय राज्यस्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता बिलासपुर में आयोजित की गई थी, जिसमें रायपुर जोन का प्रतिनिधित्व करते हुए अपने शानदार प्रदर्शन से रायपुर की टीम ने सिल्वर मैडल अपने नाम किया। वहीं व्यक्तिगत रैंकिंग मैचों में प्रियंका ने दुर्ग जोन व बस्तर जोन की खिलाड़ियों को हराकर छत्तीसगढ़ टीम में नंबर चार रैंक हासिल की है। टीम मेंसुष्मिता, प्रज्ञा पाठक, श्रेया वर्मा, प्रियंका पटेल, ट्विंकल गजबल्ला शामिल है। वहीं टेबल टेनिस टीम के साथ कोच के रूप में विद्यालय के व्यायाम शिक्षक जेपी देव धमतरी एवं मैनेजर के रूप में गीतांजली पाठक दुर्ग की रहेंगी।
प्रियंका के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर स्कूल नेशनल की टीम में चयन पर जिला शिक्षा अधिकारी ब्रजेश बाजपेयी, संस्था प्रमुख बी मैथ्यू, वरिष्ठ व्याख्याता एन गजेंद्र, केएल साहू,एलके उपाध्याय,एसके साहू,डीके देवांगन, एपी साहू,सीएस तुरंग, एसएल साहू, संजय चंद्राकर, योगेंद्र देवांगन, खिलावन सिंह साहू, राजेन्द्र साहू, विष्णु गिलहरे,रवि देव सोरी, एस सलाम, एस शर्मा, एन रणसिंह,सोनिया साहू, डा विजयलक्ष्मी सिंह, पूजा नायक,फरीदा बेगम, सोनिया मिश्रा, अंकिता चौधरी,खेमलता चंद्रवंशी समेत टेबल टेनिस संघ धमतरी के पराग दोशी, नरेश पंजवानी, अशोक खंडेलवाल, राजेश शर्मा,प्रकाश कछुवाहा ,जानवी महावर,अनुग्रह चौधरी,मोहनीश पटेल,भावेश यादव ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
हिन्दुस्थान समाचार/ रोशन सिन्हा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।