अंबिकापुर: निजी पैथोलैब और डायग्नोस्टिक सेंटरों की समीक्षा बैठक 7 जनवरी को
अंबिकापुर, 06 जनवरी (हि.स.)। सरगुजा जिले में संचालित समस्त निजी पैथोलैब एवं डायग्नोस्टिक सेंटर संचालकों की समीक्षा बैठक 7 जनवरी 2026, बुधवार को आयोजित की जाएगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पीएस मार्को द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार यह बैठक दोपहर 12 बजे से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय स्थित मंथन सभाकक्ष में संपन्न होगी।
बैठक में निजी पैथोलैब एवं डायग्नोस्टिक सेंटरों के संबंध में प्राप्त हो रही शिकायतों के निराकरण को लेकर चर्चा की जाएगी। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ राज्य उपचर्यागृह तथा रोगोपचार संबंधी स्थापनाएं (अनुज्ञापन) अधिनियम, 2010 के अंतर्गत निर्धारित नियमों, शर्तों एवं मापदंडों के पालन की समीक्षा भी की जाएगी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने सभी संबंधित पैथोलैब एवं डायग्नोस्टिक सेंटर संचालकों को निर्देशित किया है कि वे निर्धारित तिथि एवं समय पर अपने अस्पताल अथवा संस्थान के अनुज्ञापन प्रमाण पत्र सहित सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर सहयोग सुनिश्चित करें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पारस नाथ सिंह

