जगदलपुर : प्रमुख सचिव ने की अपराधों की रोकथाम व नक्सल अभियान की समीक्षा
जगदलपुर, 29 दिसंबर (हि.स.)। बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर में संभाग अंतर्गत समस्त जिलों की कानून-व्यवस्था की स्थिति, अपराधों की रोकथाम, प्रतिबंधात्मक कार्रवाई, नक्सल विरोधी अभियान एवं पुलिसिंग संबंधित विषयों पर शुक्रवार को प्रमुख सचिव (गृह) छत्तीसगढ़ शासन मनोज कुमार पिंगुआ द्वारा समीक्षा बैठक ली गई।
वर्ष-2023 एवं उसके पूर्व की अवधि में बस्तर संभाग अंतर्गत घटित अपराधिक प्रकरणों की तुलनात्मक विश्लेषण, असामाजिक तत्वों के विरुद्ध की गई प्रतिबंधात्मक कार्रवाई एवं जुआ, सट्टा, अवैध शराब अन्य नशीले पदार्थों के विरुद्ध किये गये कार्रवाई की भी समीक्षा की गई। प्रमुख सचिव (गृह) छत्तीसगढ़ शासन मनोज कुमार पिंगुआ द्वारा छत्तीसगढ़ शासन द्वारा कानून व्यवस्था एवं बुनियादी पुलिसिंग के संदर्भ में दिये गये दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करने हेतु सलाह दिया गया।
समीक्षा बैठक के दौरान पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज सुन्दरराज पी., उप पुलिस महानिरीक्षक, कांकेर रेज बालाजी राव, उमनि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला बस्तर जितेन्द्र सिंह मीणा सहित अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि पूर्व में 24 दिसम्बर 2023 को बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर के भ्रमण में पहुंचे पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ़ अशोक जुनेजा एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, नक्सल विरोधी अभियान विवेकानंद सिन्हा द्वारा समीक्षा बैठक के दौरान जिलेवार नक्सल विरोधी अभियान, विकास कार्यों की सुरक्षा एवं व्हीआईपी सुरक्षा इत्यादि विषयों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी, बैठक में उपस्थित पुलिस अधिकारी एवं केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।