रायपुर : संविदा पर नियुक्त प्रमुख सचिव डॉ. आलोक शुक्ला ने सरकारी बंगला किया खाली
रायपुर, 4 दिसंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ सरकार बदलने के साथ ही कांग्रेस सरकार से उपकृत अधिकारियों के इस्तीफे का दौर शुरू हो गया है। संविदा में नियुक्त कई अधिकारी इस्तीफा देने की तैयारी कर रहे हैं। भूपेश सरकार में संविदा में नियुक्त प्रमुख सचिव पद पर डॉ. आलोक शुक्ला ने सोमवार को देवेंद्र नगर ऑफीसर कॉलोनी में मिले अपने बंगले को खाली कर दिया है।
डॉ. आलोक शुक्ला दो ट्रक में बंगले से पूरा सामान लेकर टेमरी अपने निजी आवास पर ले गए। इस्तीफा देने वाले स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. आलोक शुक्ला के पास कई विभागों और बोर्डों की जिम्मेदारी थी। वे व्यापम और माध्यमिक शिक्षा मंडल के चेयरमैन थे। वहीं रोजगार मिशन के डायरेक्टर भी थे। उनके पास कौशल विकास के सचिव का भी प्रभार था। आत्मानंद अंग्रेजी मीडियम स्कूल शुक्ला की ही योजना थी। 1986 बैच के आईएएस शुक्ला को सेवानिवृत्त के बाद भूपेश सरकार ने 2020 में तीन साल की सेवावृद्धि दी थी। इसी साल मई में तीन साल का कार्यकाल समाप्त होने के बाद उन्हें एक साल का एक्सटेंशन और दिया गया था। मगर इससे पहले सरकार चली गई।
हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।