प्रधानमंत्री ने आकांक्षा ठाकुर को वादे के अनुसार लिखा पत्र, दिया आशीर्वाद
कांकेर, 04 नवंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांकेर की निवासी 10 वर्षीय आकांक्षा ठाकुर को मंच से किये गये वादे के अनुसार पत्र लिखा है। आकांक्षा ठाकुर 02 नंवबर को कांकेर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा में उनका स्केच लेकर आई थी। उस समय प्रधानमंत्री ने उनसे स्केच को स्वीकार कर लिया था। साथ ही प्रधानमंत्री ने आकांक्षा ठाकुर से कहा था कि वह उस स्केच के पीछे अपना नाम-पता लिख दें, प्रधानमंत्री ने यह भी कहा था कि वे उनको पत्र जरूर लिखेंगे। इसके बाद अब प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री मोदी ने आकांक्षा ठाकुर को पत्र लिखा लिखा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आकांक्षा ठाकुर को अपने लिखे पत्र में कहा है कि प्रिय आकांक्षा शुभाशीष और आशीर्वाद, कांकेंर के कार्यक्रम में आप जो स्केच मेरे लिए लेकर आई थीं, वह मुझ तक पहुंच गया है। इस स्नेहपूर्ण अभिव्यक्ति के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद, भारत की बेटियां ही इस देश का उज्जवल भविष्य हैं। आप सभी से मिलने वाला यह स्नेह और अपनापन राष्ट्र की सेवा में मेरी ताकत है। हमारी बेटियों के लिए एक स्वस्थ सुरक्षित और सुविधाओं से युक्त राष्ट्र का निर्माण ही हमारा लक्ष्य रहा है।
उल्लेखनीय है कि कांकेर में हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में सुभाष नगर कांकेर निवासी दिनेश ठाकुर अपनी 10 वर्षीय बेटी आकांक्षा को लेकर पहुंचे थे। इस दौरान आकांक्षा अपने साथ प्रधानमंत्री मोदी का स्कैच बनाकर लाई थी, वह खड़े होकर स्कैच दिखा रही थी। संबोधन के दौरान नरेंद्र मोदी की नजर आकांक्षा पर पड़ी। तब उन्होंने कहा कि बेटी मैंने तस्वीर देखी है। बढ़िया काम करके लाई हो, मैं तुम्हें आशीर्वाद देता हूं। उन्होंने कहा था कि बेटी खड़े-खड़े थक जाओगी। अगर तुम तस्वीर देना चाहती हो तो पुलिस के जवान को दे दो, मुझ तक पहुंच जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस तस्वीर के पीछे अपना नाम-पता लिख देना मैं तुम्हें चिट्ठी लिखूंगा।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।