जांजगीर : नैला स्टेशन के पुर्नविकास हेतु प्रधानमंत्री मोदी 26 फरवरी को करेंगे वर्चुअल कार्यक्रम

जांजगीर : नैला स्टेशन के पुर्नविकास हेतु प्रधानमंत्री मोदी 26 फरवरी को करेंगे वर्चुअल कार्यक्रम
WhatsApp Channel Join Now
जांजगीर : नैला स्टेशन के पुर्नविकास हेतु प्रधानमंत्री मोदी 26 फरवरी को करेंगे वर्चुअल कार्यक्रम












कोरबा /जांजगीर-चांपा, 24 फरवरी (हि.स.)। जांजगीर-नैला रेलवे स्टेशन का पुर्नविकास कार्यक्रम 26 फरवरी को भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारत सरकार के केन्द्रीय रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव, रेल राज्यमंत्री राव साहेब पाटिल दानवे एवं दर्शना जरदोस वर्चुअल रूप से लोकार्पण करेंगे।

बीआर मेश्राम एडीएमई दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि वर्चुअल कार्यक्रम की तैयारी को लेकर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, मंडल बिलासपुर के अधिकारियों का 23 फरवरी को जांजगीर नैला रेलवे स्टेशन आगमन हुआ था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव सहित अन्य मंत्री भारत के 554 रेलवे स्टेशनों के पुनः विकास का लक्ष्य लेकर 1500 रोड ओवर ब्रिज एवं अंडरपास ब्रिज एवं रेलवे स्टेशनों के कायाकल्प का भूमि पूजन एवं लोकार्पण करेंगे। यह कार्यक्रम गिनीज बुक ऑफ द वर्ल्ड द रिकार्ड में दर्ज होगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story