प्रधानमंत्री ने छत्तीसगढ़ को आदिवासी मुख्यमंत्री देकर आदिवासियों का मान बढ़ाया - शिशुपाल शोरी
कांकेर, 18 अप्रैल(हि.स.)। कांग्रेस से पूर्व कांकेर विधायक व प्रदेश प्रवक्ता शिशुपाल शोरी भाजपा में शामिल होने के लिए रायपुर रवाना हो गए हैं। शिशुपाल शोरी आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मौजूदगी में भाजपा प्रवेश करेंगे। शिशुपाल शोरी ने बताया कि कांग्रेस की खराब नीति और अनदेखी से आहत होकर भाजपा प्रवेश करने जा रहे हैं।
पूर्व कांकेर विधायक शिशुपाल शोरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश को आदिवासी मुख्यमंत्री देकर आदिवासियों का मान बढ़ाया है। शिशुपाल शोरी के साथ बालोद इलाके से कांग्रेस के कई लोग भाजपा प्रवेश करने जा रहे हैं। शिशुपाल शोरी ने कहा कि कांग्रेस में 10 साल तक निष्ठा से कार्य करने के बाद भी कांग्रेस पार्टी में उनकी अनदेखी होती रही। लेकिन अब वे मन बना चुके हैं कि आम जनता के हित में काम करने वाली भाजपा के साथ जाकर लोगों की सेवा करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।