जगदलपुर : तालाब में डूबने से शीतला मंदिर कुरेंगा के पुजारी की मौत
जगदलपुर, 22 अप्रैल (हि.स.)। जिले के परपा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुरेंगा में सोमवार सुबह तालाब में नहाने के दौरान गांव के शीतला मंदिर का पुजारी सदा बघेल डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई है। मृतक पुजारी के शव को पोस्टमार्टम के लिए मेकॉज भेजा गया।
मृतक पुजारी के भतीजे रूपेंद्र बघेल ने बताया कि गांव में स्थित शीतला मंदिर में कई वर्षों से पुजारी के रूप में काम कर रहे सदा बघेल पिता स्व. पाकलु 35 वर्ष सोमवार सुबह छह बजे घर से करीब 600 मीटर की दूरी में स्थित सोनामुण्डा तालाब में नहाने के लिए गए हुए थे। नहाने के दौरान गहरे पानी में चला गया, जिससे उसकी डूबने से मौत हो गई। तालाब से शव को बाहर निकालने के बाद शीतला मंदिर के पुजारी सदा बघेल के रूप में शिनाख्त हुई।
हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।