जगदलपुर-विवाह का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने वाला आरोपित गिरफ्तार

जगदलपुर-विवाह का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने वाला आरोपित गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
जगदलपुर-विवाह का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने वाला आरोपित गिरफ्तार


जगदलपुर, 28 मई (हि.स.)। जिले के बोधघाट थाना क्षेत्र के एक युवक ने प्रेमिका को अपनी मौसी के घर रखकर विवाह का झांसा देकर लगातार 17 दिनों तक शारीरिक संबंध बनाया। अब वह विवाह करने से मुकर गया। पुलिस ने आरोपित विशाल यादव को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपित विशाल यादव की एक युवती के साथ दोस्ती हुई थी। दोनों काफी दिनों तक एक-दूसरे से बातचीत करते रहे। दोस्ती प्यार में बदली और एक दूसरे से शादी का वादा किया। युवक शादी करूंगा कहकर उसे जगदलपुर के पास स्थित आड़ावाल गांव लेकर गया। अपनी मौसी के घर करीब 17 दिन तक रखा, इस दौरान उसका लगातार शारीरिक शोषण करता रहा। जब युवती ने विवाह करने कहा, तो विशाल यादव टालमटोल करता रहा। उसे इस बात का अंदेशा हो गया कि वह विवाह नहीं करेगा। जिसके बाद युवती पुलिस थाने पहुंची और आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कराई। जब युवक को पता चला कि उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है, तो वह फरार हो गया था। जिसे पुलिस ने मुखबिर की सूचना के बाद गिरफ्तार कर कार्यवाही के उपरांत आज मंगलवार को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल दाख्सिल कर दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे/केशव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story