मतदान केंद्र में पीठासीन व मतदान अधिकारी की रहती है महत्वपूर्ण भूमिका : जिला निर्वाचन अधिकारी

मतदान केंद्र में पीठासीन व मतदान अधिकारी की रहती है महत्वपूर्ण भूमिका : जिला निर्वाचन अधिकारी
WhatsApp Channel Join Now
मतदान केंद्र में पीठासीन व मतदान अधिकारी की रहती है महत्वपूर्ण भूमिका : जिला निर्वाचन अधिकारी


- मतदान दलों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का कलेक्टर ने लिया जायजा

धमतरी, 27 मार्च (हि.स.)। लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत आज बुधवार को सेंट मेरी इंग्लिश मीडियम स्कूल धमतरी में लोकसभा क्षेत्र महासमुंद के विधानसभा कुरुद और धमतरी के लिए गठित मतदान दलों को प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षण में मतदान सामग्री, मतदाता सूची की चिन्हित प्रति, मतदाता पर्ची, मतदान सामग्री सीलिंग, मतदान पूर्व की तैयारी, मतदान अभिकर्ता, माक पोल, ईवीएम सील करना, वीवीपैट को सील करना, मतदान का प्रारंभ, वेबकास्टिंग की व्यवस्था, पीठासीन अधिकारी की डायरी, अभिकर्ताओं को दिए जाने वाले अभिकर्ता, दिव्यांग मतदाताओं द्वारा मतांकन, निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण पत्र, डाक मतपत्र, अभ्याक्षेपित मत, निविदत्त मत, मतदान के दौरान निर्मित विशेष परिस्थितियां इत्यादि की विस्तार से जानकारी दी गई। मतदान केंद्र में पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारी-1 की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नम्रता गांधी ने कहा कि पीठासीन एवं मतदान अधिकारी-1 मतदान केंद्र में लगे अन्य कर्मचारियों को मार्गदर्शन देते हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान कार्य को निर्बाध संपादित करने के लिए प्रशिक्षण में दी जा रही जानकारियों को बारीकी से समझने कहा गया, ताकि मतदान के दिन यदि कोई समस्या आई तो तत्काल उसका निराकरण आपके द्वारा किया जा सके। उन्होंने सभी प्रशिक्षणार्थियों को ईवीएम और वीवीपैट मशीन की गतिविधियों को स्वयं संचालित कर देखने कहा। साथ ही सभी पीठासीन और मतदान अधिकारियों को नियत समय में पोस्टल बैलेट पेपर प्राप्त करने निर्देश दिए गए। प्रशिक्षण में जिला निर्वाचन अधिकारी नम्रता गांधी ने निर्वाचन कार्य में आने वाली दिक्कतों की जानकारी ली और अपने अनुभवों को प्रशिक्षणार्थियों के साथ साझा किया। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत एवं स्वीप जिला नोडल अधिकारी रोमा श्रीवास्तव, एसडीएम धमतरी डा विभोर अग्रवाल, आयुक्त, नगरनिगम विनय पोयाम उपस्थित रहे।

निर्वाचन में मतदान एक महत्वपूर्ण कार्य है

प्रशिक्षणार्थियों को पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी-1, की जिम्मेदारियों के बारे में बताया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नम्रता गांधी ने प्रशिक्षण का जायजा लिया और कहा कि निर्वाचन में मतदान कार्य एक महत्वपूर्ण कार्य है, जिसको जिम्मेदारीपूर्वक निर्वहन करना है। साथ ही सभी पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी-1 को मतदान करवाने की प्रक्रिया को उत्साह और अच्छे से सीखने कहा गया। निर्वाचन कार्य में मतदान करवाने के साथ-साथ अपने मताधिकार का उपयोग भी करना जरूरी है, इसलिए सभी पोस्टल बैलेट पेपर नियत समय मे प्राप्त कर लें। पोस्टल बैलेट पेपर के संबंध में पूरी जानकारी सीखें।

हिन्दुस्थान समाचार/ रोशन सिन्हा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story