कोरबा : प्रेरणा महिला मंडल ने अपना घर सेवा आश्रय स्थल, में किया दान
कोरबा, 08 दिसंबर (हि. स.)। प्रेरणा महिला मंडल कि अध्यक्षा सविता सचदेवा के मार्गदर्शन में शुक्रवार को मिनीमाता कन्या महाविद्यालय के पीछे नेहरू नगर में स्थित छत्तीसगढ़ हेल्प वेलफेयर सोसायटी के प्रमुख राणा मुखर्जी एवं प्रबजोत कौर द्वारा संचालित अपना घर सेवा आश्रय स्थल में बढ़ती हुई ठंड से बचाव हेतु मानसिक रूप से अस्वस्थ रोगी महिलाओं एवं पुरुषों को 70 गर्म स्वेटर प्रदान किये गये।
इस अवसर पर अध्यक्षा सविता सचदेवा एवं उपाध्यक्षा अंजना कुजूर, राजेश्वरी रावत, अल्का कंसल, मालती जोशी, विभा कुरनाल, सचिव अनिता टंडन, कोषाध्यक्ष स्मीता शर्मा, एवं महिला मण्डल के पदाधिकारीगण हेमलता गुरूपंच, सुनिता शर्मा, आभा गुप्ता, पदमा जांगड़े व रंजिता कश्यप उपस्थित रही। प्रेरणा महिला मंडल कि अध्यक्षा सविता सचदेवा ने अपनी पूरी महिला टीम को उनके सराहनीय सहयोग के लिए हृदय से धन्यवाद करते हुए कहा कि ऐसे मानसिक रूप से अस्वस्थ रोगियों का सहयोग प्रदान करने से हमें मन की शांति मिलती है और आगे भी इस तरह का सहयोग आप सभी के द्वारा प्रेरणा महिला मंडल को मिलता रहेगा। इसी तरह के कार्यों को हम आगे बढ़ाते हुए प्रेरणा महिला मण्डल को नई उचांई तक पहुचाऐंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।