जल महोत्सव की तैयारियां गंगरेल में जोरों पर

WhatsApp Channel Join Now
जल महोत्सव की तैयारियां गंगरेल में जोरों पर


धमतरी, 16 सितंबर (हि.स.)। कलेक्टर नम्रता गांधी ने साेमवार काे जिले में पांच एवं छह अक्टूबर को आयोजित होने वाले दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी जल जगार महोत्सव की तैयारियों का जायजा लिया। इस मौके पर कलेक्टर गांधी ने कहा कि यह आयोजन राष्ट्र स्तरीय है और पूरे देश से विशिष्ट अतिथि आएंगे। तैयारी में कोई कमी न रहे, अधिकारी इस बात का ध्यान रखें।

कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि कार्यक्रम स्थल में पूरी साफ-सफाई, पेयजल, शौचालय, विद्युत आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही कार्यक्रम में आने वाले विशिष्ट अतिथियों के आने के लिए अलग मार्ग, उनके रुकने के लिए आवास व्यवस्था भी चिन्हांकित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। कलेक्टर ने जल ओलम्पिक कार्यक्रम के समीप सुरक्षा के लिए गार्ड और मेडिकल यूनिट तैनात करने कहा है। उन्होंने फूड स्टाल, उद्योग स्टाल का अवलोकन किया। कलेक्टर ने पार्किग व्यवस्था का जायजा लेते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि पार्किंग स्थल में वीवीआईपी, वीआईपी और सामान्य लोगों के लिए अलग-अलग पार्किंग स्थल बनाया जाए। इन पार्किंग स्थलों में बिजली पेयजल एवं स्वास्थ्य सुविधा भी उपलब्ध कराई जाए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर जीआर मरकाम, कार्यपालन अभियंता एचके नेताम, जिला शिक्षा अधिकारी टीआर जगदल्ले, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा यू एल कौशिक सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story