धमतरी : रक्तदान एम्बुलेंस में गर्भवती महिला की हुई डिलीवरी
धमतरी, 28 अप्रैल (हि.स.)। प्रसव पीड़ा से तड़प रही एक गर्भवती महिला को प्रसव कराने रक्तदान एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाया जा रहा था, तभी अस्पताल पहुंचने से पहले ही गर्भवती महिला की दर्द बढ़ गई, तब मितानिन ने एंबुलेंस में ही प्रसव कराई। गर्भवती महिला ने एक नवजात स्वस्थ शिशु को जन्म दिया। एंबुलेंस में जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ है, इससे रक्तदान एंबुलेंस समिति के पदाधिकारी व सदस्यों में काफी खुशी है।
रक्तदान एंबुलेंस समिति लंबे समय से जनहित में कार्य कर रही हैं। बीमार व्यक्तियों को नि:शुल्क एंबुलेंस से उपचार कराने अस्पताल तक पहुंचाते हैं और जरूरतमंदों को रक्तदान करते हैं। इस कड़ी में 28 अप्रैल को रक्तदान ग्रुप के सदस्य पप्पू साहू के एंबुलेंस से ग्राम गोपालपुरी निवासी धर्मेंद्र साहू की गर्भवती पत्नी इशा साहू को प्रसव कराने के लिए जिला अस्पताल धमतरी ला रहे थे, तभी प्रसव पीड़ा बढ़ गई। ऐसे में एंबुलेंस में सवार महिला की सास परमा बाई साहू और मितानिन चूड़ामणि देवदास मौजूद थीं। शहर पहुंचने के बाद घड़ी चौक में बढ़ते दर्द को देखते हुए मितानिन और उनकी सास के सहयोग से एंबुलेंस में ही स्वस्थ प्रसव कराया गया। ईशा साहू को नवजात शिशु के रूप में बेटी हुई है। जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। प्रसव के बाद दोनों को जिला अस्पताल में ले जाकर भर्ती किया गया है। रक्तदान ग्रुप के शिवा प्रधान ने बताया कि एंबुलेंस सेवा संस्था लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है। सभी सदस्य एंबुलेंस के क्षेत्र में अपना विशेष सहयोग देकर मानवता का परिचय दे रहे हैं। उनके समिति के एंबुलेंस से जरूरतमंदों को तत्काल सेवा उपलब्ध हो जाती है।
हिन्दुस्थान समाचार/ रोशन सिन्हा/गायत्री
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।