जगदलपुर : 30 जून को दो पाली में होगी प्री-बीएड एवं प्री-डीएलएड प्रवेश परीक्षा

जगदलपुर : 30 जून को दो पाली में होगी प्री-बीएड एवं प्री-डीएलएड प्रवेश परीक्षा
WhatsApp Channel Join Now
जगदलपुर : 30 जून को दो पाली में होगी प्री-बीएड एवं प्री-डीएलएड प्रवेश परीक्षा


जगदलपुर, 26 जून (हि.स.)। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा 30 जून को प्री-बीएड प्रवेश परीक्षा पूर्वान्ह 10 बजे से मध्यान्ह 12.15 बजे तक एवं प्री-डीएलएड प्रवेश परीक्षा अपरान्ह 2 बजे से शाम 04.15 बजे तक जगदलपुर शहर के 16 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की जाएगी।

परीक्षा केन्द्र क्रमांक 1701 शासकीय काकतीय पीजी कॉलेज धरमपुरा नम्बर 02 जगदलपुर, परीक्षा केन्द्र क्रमांक 1702 शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय धरमपुरा नम्बर 03 जगदलपुर,परीक्षा केन्द्र क्रमांक 1703 शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या हायर सेकण्डरी स्कूल क्रमांक-01 जगदलपुर, परीक्षा केन्द्र क्रमांक 1704 शासकीय बहुउद्देशीय हायर सेकण्डरी स्कूल जगदलपुर, परीक्षा केन्द्र क्रमांक 1705 शासकीय दन्तेश्वरी पीजी महिला महाविद्यालय शांति नगर जगदलपुर, परीक्षा केन्द्र क्रमांक 1706 शासकीय कन्या हायर सेकण्डरी स्कूल क्रमांक-02, राजेन्द्र नगर वार्ड गीदम रोड जगदलपुर, परीक्षा केन्द्र क्रमांक 1707 स्वामी आत्मानंद एक्सीलेंट इंगलिश मीडियम शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल धरमपुरा स्पोर्ट्स काम्पलेक्स केम्पस धरमपुरा जगदलपुर,परीक्षा केन्द्र क्रमांक 1708 स्वामी विवेकानंद एक्सीलेंट इंगलिश मीडियम स्कूल अग्रसेन चौक संजय मार्केट रोड जगदलपुर, परीक्षा केन्द्र क्रमांक 1709 स्वामी आत्मानंद एक्सीलेंट हिन्दी मीडियम शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल रेल्वे कालोनी जगदलपुर,परीक्षा केन्द्र क्रमांक 1710 धरमु माहरा शासकीय महिला पॉलिटेक्निक धरमपुरा नम्बर 02 जगदलपुर, परीक्षा केन्द्र क्रमांक 1711 शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल भगत सिंह सिविल लाईन पथरागुड़ा लालबाग के समीप जगदलपुर,परीक्षा केन्द्र क्रमांक 1712 निर्मल हायर सेकण्डरी स्कूल लालबाग जगदलपुर,परीक्षा केन्द्र क्रमांक 1713 बाल विहार हायर सेकण्डरी स्कूल बालाजी वार्ड जगदलपुर, परीक्षा केन्द्र क्रमांक 1714 श्री वेदमाता गायत्री शिक्षा महाविद्यालय कंगोली सरस्वती शिशु मंदिर परिसर कंगोली जगदलपुर तथा परीक्षा केन्द्र क्रमांक 1715 विद्या ज्योति हायर सेकण्डरी स्कूल दन्तेश्वरी वार्ड गीदम रोड गीदम रोड जगदलपुर में दोनों पालियों में प्रवेश परीक्षा होगी। वहीं परीक्षा केन्द्र क्रमांक 1716 हम एकेडमी मेन रोड कालीपुर जगदलपुर में केवल दूसरी पाली में प्री-डीएलएड की प्रवेश परीक्षा होगी।

उक्त परीक्षा के सुचारू आयोजन हेतु नियुक्त नोडल अधिकारी ने बताया कि उपरोक्त परीक्षा में समस्त परीक्षार्थियों को वर्तमान वर्ष का प्रवेश पत्र लेकर आना अनिवार्य है। परीक्षा के सफल संचालन के लिए सयुंक्त कलेक्टर सुनील कुमार शर्मा मोबाइल नम्बर 70007-19991 को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story