युवा पत्रकार प्रशांत सिंह का निधन

WhatsApp Channel Join Now
युवा पत्रकार प्रशांत सिंह का निधन


रायगढ़, 25 जुलाई (हि.स.)। विगत डेढ़ साल से कैंसर का इलाज करवा रहे रायगढ़ के युवा पत्रकार प्रशांत सिंह ( शानू) का बुधवार देर रात निधन हो गया। 30 वर्षीय प्रशांत 8 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़े हुए थे। इस दौरान उन्होंने स्थानीय, राज्य और राष्ट्रीय स्तर के मीडिया संस्थानों में अपनी सेवाएं दीं। प्रशांत अपने पीछे 10 महीने के पुत्र, पत्नी सुमन समेत पूरा परिवार छोड़ गए। शांत स्वभाव के प्रशांत मिलनसार व्यक्तिव के थे, उनके निधन से परिवार, शहर समेत पूरे पत्रकार बिरादरी में शोक व्याप्त है।

प्रशांत के पिता शिव सिंह फौजी रहे हैं तो पिता के पोस्टिंग के हिसाब से उनकी शिक्षा हुई। हायर सेकेंडरी की पढ़ाई उन्होंने रायगढ़ सेंट्रल स्कूल से की। प्रशांत को डेढ़ साल पहले कैंसर हुआ था। वो इसका इलाज रायपुर से करवा रहे थे। उनकी रिकवरी भी बेहतर थी और इलाज के साथ- साथ पत्रकारिता भी कर रहे थे। 15 दिन पहले उनकी तबियत बिगड़ी और इसके बाद वह स्वस्थ्य नहीं हो पाए और 24 जुलाई की रात 8 बजे अपने घर में अंतिम सांस ली।

प्रशांत का आज गुरुवार काे अंतिम संस्कार कायाघाट स्थित मुक्तिधाम में हुआ। परिजनों समेत पत्रकारों ने उन्हें विदाई दी। मुक्तिधाम में हर आंखें नम थी। इतनी कम उम्र में प्रशांत जैसे कर्मठ व्यक्ति के जाने से हर कोई स्तब्ध है।

हिन्दुस्थान समाचार / रघुवीर प्रधान / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story