प्रधानमंत्री आवास योजना से पूरा हुआ मेनका के पक्के मकान का सपना
रायपुर, 20 सितंबर (हि.स.)। रायपुर के धरमपुरा में रहने वाली मेनका साहू को उनके सपनों का घर मिल चुका है। श्रीमती मेनका बतातीं है कि पक्का मकान नहीं होने पहले बहुत तकलीफ होती थी, फिर मैंने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन किया और आवेदन करने के बाद मुझे आवास बनाने के लिए मंजूरी मिली। आवास निर्माण के लिए फिर राशि जारी की गई और राशि भी समय-समय पर प्रदान की गई और आज मेरे सपनों का घर निर्माण हो गया है। श्रीमती मेनका कहती हैं कि मुझे आज बहुत खुशी है कि मेरा खुद का पक्का घर बनकर तैयार हो चुका है और अपने परिवार के साथ सुरक्षित जीवन-यापन कर रही हूं।
श्रीमती मेनका यह भी बताती हैं कि बेघर परिवारों को इस योजना के माध्यम से मिल रहे पक्के मकान ने न केवल लोगों के जीवन स्तर को उपर उठाया है, बल्कि उन्हें एक सुरक्षित और स्थायी आवास भी प्रदार कर रही है। मेनका यह भी कहती है कि अब घर पर पानी टपकने जैसी भी स्थिति नहीं है और न ही बिजली की समस्या है।
श्रीमती मेनका ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के कारण आज हमारे पास एक सुरक्षित और स्थायी घर है। यह योजना हमारे जैसे गरीब परिवारों के लिए वरदान साबित हो रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना ने न केवल मेनका जैसे हजारों परिवारों को घर का सपना पूरा करने में मदद कर रही है, बल्कि उनके जीवन स्तर को भी बेहतर कर रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद धीवर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।