गुरुनानक देव का संदेश देने निकाली जा रही प्रभातफेरी
गुरुनानक जयंती पर होंगे विविध कार्यक्रम
धमतरी,18 नवंबर (हि.स.)। गुरुनानक जयंती के तहत शहर में सिख व सिंधी समाज द्वारा विविध आयोजन हो रहे हैं। शहर में 18 नवंबर से प्रभातफेरी निकाली जा रही है। भजन कीर्तन के माध्यम से समाजजन गुरु के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने में जुटे हुए हैं। सिख व सिंधी समाज द्वारा निकाली जा रही प्रभातफेरी में महिलाएं भी बढ़-चढ़कर भाग ले रही हैं। रास्तेभर वाद्ययंत्रों के साथ गुरु की महिमा का बखान किया जा रहा है।
गुरुनानक देव की जयंती को सिंधी समाज एवं सिख समाज द्वारा उत्साह के साथ मनाया जाता है। सप्ताहभर से विविध आयोजन हो रहे हैं। गुरु की जयंती को महोत्सव के रुप में मनाया जा रहा है। इसके अंतर्गत सिंधी समाज द्वारा विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसके तहत सप्ताहभर से समाज की ओर से कोष्टापारा स्थित दरबार से रोजाना प्रभातफेरी निकाली जा रही है। इसमें शामिल युवती, महिलाएं, बच्चे एवं युवा वर्ग भजन कीर्तन एवं अन्य माध्यम से गुरु के संदेश को जन जन तक पहुंचा रहे है। प्रभातफेरी रोजाना शहर के अलग अलग क्षेत्रों में पहूंच गुरु पर्व की खुशियां बाटने में लगी हुई है। 27 नवंबर को गुरुनानक जयंती सिंधी एवं सिख समाज द्वारा धूमधाम से मनाया जाएगा। इसके तहत पुराना बस स्टैंड स्थित गुरुद्वारा में भी सुबह से देर रात तक होने वाले वृहद कार्यक्रम की तैयारी पूर्ण कर ली गई है। आयोजन को सफल बनाने समाजजन जुटे हैं। समाज के प्रधान जितेंद्र सिंघ खालसा ने बताया कि पांच नवंबर से कार्यक्रम हो रहे हैं। 27 नवंबर तक कार्यक्रम आयोजित होंगे। 25 नवंबर को श्री अखंड पाठ होगा। गुरूद्वारा में हजुरी रागी जत्था द्वारा कीर्तन किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/ रोशन सिन्हा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।