कोरबा : पीजी कॉलेज कोरबा में डाक चौपाल कार्यक्रम का आयोजन

WhatsApp Channel Join Now
कोरबा : पीजी कॉलेज कोरबा में डाक चौपाल कार्यक्रम का आयोजन


कोरबा, 30 जुलाई (हि.स.)। आज मंगलवार को भारतीय डाक विभाग प्रधान डाकघर कोरबा और राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शासकीय पीजी कॉलेज कोरबा के संयुक्त तत्वावधान में महाविद्यालय के अम्बेडकर हॉल में डाक चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों और आम जनता को डाकघर की विभिन्न लाभकारी योजनाओं से अवगत कराना और उन्हें तत्काल लाभ पहुंचाना है।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. साधना खरे के संरक्षण एवं निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम में डाक विभाग के विभिन्न लाभान्वित और डिजिटल योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया।

कार्यक्रम में वरिष्ठ पोस्ट मास्टर विजय दुबे प्रधान डाकघर कोरबा ने संस्था के छात्रों एवं स्टॉफ को डाक विभाग की विभिन्न योजनाओं, फिलाटेली टिकट, डाक जीवन बीमा, पासपोर्ट, आधार बनाने के संबंध में विस्तार से बताया।

जयकुमार बीएम आईपीपीबी कोरबा ने डाक जीवन बीमाए बचत बैंक योजनाए दुर्घटना बीमा वाहन बीमा डाक सेवाएं जैसे पत्र और पार्सल बुकिंग सुकन्या समृद्धि व महिला सम्मान खाते के बारे में बताया।

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी / गायत्री प्रसाद धीवर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story