पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए आवेदन 15 जनवरी तक निर्धारित
जगदलपुर, 24 दिसंबर (हि.स.)। उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे आरक्षित वर्ग के विद्यार्थियों के लिए शैक्षणिक सत्र 2025-26 हेतु पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के ऑनलाइन पंजीयन की समय-सीमा 15 जनवरी निर्धारित की गई है। सहायक आयुक्त द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बस्तर जिले के अंतर्गत संचालित सभी शासकीय व अशासकीय महाविद्यालयों, मेडिकल, इंजीनियरिंग, नर्सिंग, आईटीआई और पॉलिटेक्निक कॉलेजों में अध्ययनरत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थी अब 15 जनवरी 2026 तक विभागीय वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन या नवीनीकरण कर सकेंगे । विद्यार्थियों द्वारा आवेदन करने के पश्चात संबंधित शिक्षण संस्थानों को 5 फरवरी 2026 तक प्रस्ताव लॉक कर सहायक आयुक्त कार्यालय को भेजना होगा । इसके बाद जिला कार्यालय द्वारा 10 फरवरी तक भुगतान हेतु राज्य कार्यालय को प्रस्ताव प्रेषित किया जाएगा और 15 फरवरी 2026 तक छात्रवृत्ति भुगतान की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है।
प्रशासन ने पात्रता नियमों को स्पष्ट करते हुए कहा है कि छात्रवृत्ति का लाभ लेने के लिए अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों के अभिभावकों की वार्षिक आय 2.50 लाख रुपये और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए एक लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। चूंकि छात्रवृत्ति का भुगतान पीएफएमएस के माध्यम से सीधे आधार आधारित प्रक्रिया से किया जा रहा है, इसलिए सभी विद्यार्थियों को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनका बैंक खाता सक्रिय हो और उसमें आधार नंबर अनिवार्य रूप से लिंक (सीडेड) हो । विभाग ने शिक्षण संस्थानों के लिए भी कड़े निर्देश जारी किए हैं। सत्र 2025-26 से सभी संस्थानों का जियो-टैगिंग और संस्था प्रमुखों का बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन अनिवार्य कर दिया गया है । यदि कोई संस्था जियो-टैगिंग की प्रक्रिया पूर्ण नहीं करती है, तो वहां अध्ययनरत विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान नहीं की जाएगी । 15 जनवरी के बाद पोर्टल बंद कर दिया जाएगा और यदि कोई पात्र विद्यार्थी आवेदन से वंचित रह जाता है, तो इसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी संबंधित संस्था प्रमुख की होगी । अतः सभी पात्र विद्यार्थी समय रहते विभागीय वेबसाइट http://postmatric-scholarship.cg.nic.in/ पर अपना आवेदन सुनिश्चित करें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे

