छत्तीसगढ़ में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना

छत्तीसगढ़ में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना
WhatsApp Channel Join Now
छत्तीसगढ़ में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना


रायपुर, 28 नवंबर (हि.स.)। पश्चिमी विक्षोभ के साथ ही चक्रीय चक्रवात के प्रभाव से छत्तीसगढ़ के कुछ जगहों पर आज मंगलवार को गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है।प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा संभावित है। राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में बादल छाए हुए हैं।आज सुबह से छाए कोहरे और ठंड ने संकेत दे दिया कि आने वाले दिसंबर माह में जमकर ठंड पड़ेगी।

मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के मुताबिक छत्तीसगढ़ में खाड़ी से आ रही ठंडी हवाओं के प्रभाव से रायपुर सहित प्रदेश में ठंड बढ़ने लगी है। रायपुर सहित प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में सोमवार सुबह से ही दिनभर बादल छाए रहे। बादल छाए रहने के कारण रायपुर में नवंबर में दिन का तापमान दस वर्षों में सबसे कम रहा है ।रायपुर का अधिकतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस कम रहा। इसी प्रकार प्रदेशभर में सबसे ठंडा जांजगीर रहा। जहां न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार 29 नवंबर से न्यूनतम तापमान में गिरावट शुरू होगी और इससे ठिठुरन भी बढ़ेगी।

रायपुर सहित प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी रही और अधिकतम तापमान में गिरावट आई। बिलासपुर का अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 25.4 डिग्री, पेंड्रा रोड का अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री कम 23.5 डिग्री और अंबिकापुर का अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री 24.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है ।

हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story