जगदलपुर : व्यस्ततम मार्ग पर दो बड़े-बड़े सूखे वृक्षों से दुर्घटना की संभावना
जगदलपुर, 11 जून (हि.स.)। बस्तर जिला मुख्यालय के व्यस्ततम मार्ग आमागुड़ा चौक के पास शहीद स्मारक के करीब दो बड़े-बड़े पेड़ सूख गये हैं। लोगों का कहना है कि इन दिनों रोजाना हो रहे आंधी-तूफान से इन सूखे वृक्षों के गिरने की संभावना से इंकार नही किया जा सकता है। इससे व्यस्ततम मार्ग पर अप्रिय घटना होने की संभावना बनी हुई है। उक्त सूखे पेड़ों के संबंध में वन परिक्षेत्र अधिकारी देवेन्द्र वर्मा से चर्चा करने पर उन्होंने बताया कि नगर निगम क्षेत्र में यह पेड़ आता है जिन्हें इसकी सूचना दे दी गई है।
हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।