जगदलपुर-तालाब में नहाने गये युवक की डूबने से हुई मौत

जगदलपुर-तालाब में नहाने गये युवक की डूबने से हुई मौत
WhatsApp Channel Join Now
जगदलपुर-तालाब में नहाने गये युवक की डूबने से हुई मौत


जगदलपुर, 28 अप्रैल(हि.स.)। जिले के नगरनार थाना क्षेत्र अंर्तगत तेज गर्मी से राहत पाने के लिए युवक बलराम बघेल उम्र 35 वर्ष आज रविवार दोपहर में नहाने के लिए तालाब गया था। नहाने के दौरान गहरे पानी में डूबकर उसकी मौत हो गई।

युवक के तालाब में डूबने की सूचना पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचकर युवक का शव तालाब से निकालकर नगरनार पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जगदलपुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल भिजवाया ।जहां पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक युवक बलराम बघेल जगदलपुर के रविंद्र नाथ टैगोर वार्ड का निवासी था। वह किसी काम से नगरनार गया हुआ था, तेज धूप और गर्मी की वजह से युवक दोपहर में नहाने के लिए गांव के तालाब में चला गया। नहाने के दौरान गहरे पानी में चले जाने से युवक डूब गया। शाम को इलाके के कुछ ग्रामीण तालाब में नहाने के लिए गए हुए थे, जिन्होंने युवक के कपड़े और चप्पल देखी। उन्हें आशंका हुई कि कोई व्यक्ति तालाब में नहाने के लिए उतरा और डूब गया है। संदेह के आधार पर ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद नगरनार पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने युवक के शव को तालाब से निकाला।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे/केशव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story