तालाब में नहाने गई दो युवतियों की डूबने से हुई मौत
जगदलपुर, 12 जून (हि.स.)। जिले के भानपुरी थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम बनियागांव खासपारा निवासी दो युवतियां, नम्रता ठाकुर उम्र 18 वर्ष एवं नम्रता ठाकुर उम्र 16 वर्ष की गांव के तालाब में नहाने के दौरान आज बुधवार सुबह डूबने से मौत हो गईं। मिली जानकारी के अनुसार नहाने के दौरान उक्त दोनों युवतियां गहरे पानी में चली गईं और डूबने लगीं। आस-पास के लोगों ने उन्हें पानी से निकालकर तत्काल भानपुरी सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।
भानपुरी पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। प्रशासन ने इस घटना की जांच का आश्वासन दिया है और कहा है कि वे इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए उचित कदम उठाएंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे/केशव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।