नारायणपुर : नक्सल इलाके में फंसे मतदान कर्मियों का हो रहा है, मैसेज वायरल
नारायणपुर, 09 नवंबर (हि.स.)। जिले के ओरछा तहसील में चुनाव करवाने के लिए आठ मतदान दल गए हुए थे। आठ मतदान दलों के 24 मतदान कर्मी एक कैमरामैन व तीन ऑब्जर्वर ओरछा में फंसे हुए हैं। मतदान के लिए इन सभी को दो हेलीकॉप्टर के माध्यम से (कुल 36 मतदान कर्मियों) ओरछा लाया गया था। सुरक्षा कारणों के चलते अभी तक के मतदान दलों की वापसी नहीं हो पाई है। कैंप में रह रहे मतदान कर्मी तख्ती में लिख कर भावुक मैसेज भेजे हैं, तुम कब आओगे, निहारती आंखें का मैसेज वायरल हो रहा है।
गौरतलब है कि बस्तर संभाग के 12 विधानसभा सीटों पर 07 नवंबर को मतदान होने के बाद सभी ईव्हीएम जिला मुख्यालयों में पहुंच गए हैं, लेकिन बस्तर के धुर नक्सल प्रभावित इलाकों में 150 से अधिक मतदान कर्मी दो दिन से घर लौटने का इंतजार कर रहे हैं। सुरक्षागत कारणों से उन्हें सुरक्षा बलों के कैंपों में ठहराया गया है, 150 से अधिक मतदान कर्मी में से 63 को आज गुरुवार सुबह हेलिकाॅप्टर से जिला मुख्यालय लाया गया।
छत्तीसगढ़ की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार एयरफोर्स के हेलिकाॅप्टरों को मतदान कर्मियों को लाने के लिए युद्ध स्तर पर लगा दिया गया है। ओरछा से 28, अकबेड़ा से 22 और धनोरा से 13 मतदान कर्मियों को आज सुबह वापस लाया गया है। वहीं नारायणपुर और बीजापुर में 98 लोग बचे हैं। उन्हें भी हेलिकाॅप्टर से लाया जाएगा। उन्होंने अश्वस्त किया कि किसी भी मतदान दल को पैदल नहीं लाया जाएगा और इन सभी 98 लोगों को शाम तक चौपर से लाएंगे। सुकमा, दंतेवाड़ा और कांकेर जिले के सभी पोलिंग पार्टियों को वापस लाया जा चुका है।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।