दंतेवाड़ा : 273 मतदान केंद्रों के लिए मतदान दल सुरक्षा व्यवस्था के साथ हुए रवाना
दंतेवाड़ा, 06 नवम्बर (हि.स.)। जिले के एक मात्र विधानसभा में 273 मतदान केंद्र हैं, जिसमें 155 मतदान केंद्र अति-संवेदनशील मतदान केंद्र हैं। इसमें से 07 मतदान केंद्रों को अन्य जगह स्थानांतरण किया गया है। विधानसभा चुनाव के लिए मतदान कर्मी डाईट परिसर में स्थित स्ट्रांग रूम से मतदान सामग्री और ईव्हीएम सहित वीवीपेट का वितरण किया गया। इस दौरान मास्टर्स ट्रेनर्स द्वारा मतदान दलों के अधिकारी-कर्मचारियों को पुन: एक बार मतदान प्रक्रिया, ईव्हीएम और वीवीपेट उपयोग सम्बन्धी विस्तृत जानकारी दी गई। वहीं माकपोल, सीलिंग प्रक्रिया के अलावा विभिन्न प्रपत्रों को प्रतिपूरित करने इत्यादि के बारे में सतर्कता बरतने की सलाल दी गई। इसके पश्चात सोमवार को मतदान दल अलग-अलग रूटों के लिए निर्धारित वाहनों से मतदान केंद्रों के लिये सुरक्षा व्यवस्था के साथ रवाना हुए। अति संवेदनशील क्षेत्र के लिए मतदान दलों को हेलीकॉप्टर से भेजा जा रहा है। पहले दल में करीब 10 व्यक्ति को भेजा गया है। इनमें चार मतदान दल कर्मी, 02 गार्ड और 01 माइक्रो आब्जर्वर शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि मंगलवार 07 नवंबर को दंतेवाड़ा जिला में मतदान होना है।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।