छग विस चुनाव : मतदान टीम ने घर पर जाकर कराया बुजुर्गों और दिव्यांगों का मतदान

छग विस चुनाव : मतदान टीम ने घर पर जाकर कराया बुजुर्गों और दिव्यांगों का मतदान
WhatsApp Channel Join Now
छग विस चुनाव : मतदान टीम ने घर पर जाकर कराया बुजुर्गों और दिव्यांगों का मतदान


80 प्लस बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं ने घर पर किया मतदान

बेमेतरा, 10 नवंबर (हि.स.)। भारत एक ऐसा लोकतंत्र है, जहां 18 वर्ष से लेकर अधिक उम्र के मतदाता अपने मनपसंद उम्मीदवार को किसी भी निर्वाचन में वोट देने, चुनने का स्वतंत्र अधिकार है। भारत निर्वाचन आयोग ने एक कदम आगे बढ़कर 80 उम्र से अधिक और 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग मतदाताओं की सहूलियत को देखते हुए घर से मतदान करने की सुविधा दी है। विधानसभा सामान्य निर्वाचन को लेकर ज़िले की तीनों विधानसभा के लिए तक़रीबन तैयारियां पूरी हो गयी है।

शुक्रवार को 80 उम्र से अधिक 16 बुजुर्ग और दो दिव्यांग मतदाताओं ने घर से मतदान किया। जिला मुख्यालय मतदान दल के अधिकारी कर्मचारी संबंधित मतदाताओं के घर मतदान करने के लिए रवाना हुए। मतदान दल के साथ माइक्रो आब्जर्वर भी शामिल थे। 80 से अधिक उम्र के दिव्यांग मतदाताओं में विधानसभा क्षेत्र 68 साजा से 4, बुजुर्ग मतदाताओं ने मतदान किया। विधानसभा क्षेत्र क्र. 69 बेमेतरा से 7 और विधानसभा क्षेत्र 70 नवागढ़ से 5, बुजुर्ग मतदाताओं ने इस खूबसूरत लोकतंत्र के लिए पूरे उत्साह के साथ मतदान किया, वहीं बेमेतरा विधानसभा से दो दिव्यांग मतदाताओं ने भी अपने मताधिकार का घर से ही प्रयोग किया मतदान दलों ने निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार पूरी पारदर्शी प्रक्रिया के साथ मतदान की कार्रवाई को पूर्ण किया बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं सहित उनके परिजनों ने मतदान दल और निर्वाचन आयोग के प्रति आभार प्रकट किया।

जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र में 80 से अधिक उम्र के 4021 बुजुर्ग मतदाता है। इसमें महिला बुजुर्ग मतदाताओं कि संख्या 2548 और पुरुष बुजुर्ग मतदाताओं की संख्या 1473 है। सबसे अधिक महिला बुजुर्ग मतदाता 1007 विधानसभा क्षेत्र नवागढ़ में हैं। वहीं जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 3345 है। जिसमें दिव्यांग महिलाओं की संख्या 1298 है। वहीं दिव्यांग पुरुष मतदाताओं की संख्या 2047 है। इनमें सिर्फ दो दिव्यांग मतदाताओं ने घर से ही मतदान किया है। शेष 3343 दिव्यांग मतदाता अपने - अपने विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्रो में जाकर मतदान करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story