कोरबा : एसईसीएल कर्मी की अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी, पत्नी ने ही कराई पति की हत्या


कोरबा, 26 मई (हि. स.)। दीपका काॅलोनी में हुये एसईसीएल कर्मी की अंधे कत्ल की गुत्थी पुलिस ने 24 घण्टे के अंदर सुलझा लिया है। पत्नी ने ही सुपारी देकर अपने पति की हत्या कराई थी। शादी के सालगिरह के दिन ही अपने पति की हत्या कराई है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त टंगिया एवं आरोपित के खून लगे कपड़े, जूता तथा मोटरसाइकिल जब्त किया है। पुलिस ने हत्या के मामले में दो आरोपित गिरफ्तार किया है।
पीड़ित शिवकांत कुर्रे पिता स्व दरशराम कुर्रे उम्र 25 साल निवासी उर्जानगर दीपका, थाना दीपका आकर प्रथम सूचना पत्र दर्ज कराया कि 24 मई 2023 की रात्रि करीब 2:27 बजे इसकी बहन मोबाइल करके बताई कि कुछ लोग तुम्हारे जीजा को मारकर चले गए तो यह अपनी मां के लेकर अपनी बहन के घर गई तो देखा कि उसका जीजा सामने वाला कमरा के दरवाजा के पास चित हालत में लहुलुहान मृत पड़ा है कि रिपोर्ट पर थाना दीपका में अपराध क्रमांक पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक कोरबा यू उदय किरण ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस टीम के द्वारा मौके पर सायबर सेल कोरबा, फोरेंसिक एक्सपर्ट बिलासपुर, डॉग स्क्वाड टीम के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया गया जो घटना स्थल निरीक्षण मृतक जगजीवन राम रात्रे की पत्नी धनेश्वरी रात्रे से पूछताछ पर वह बार बार बयान बदलकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश करने लगी। पुलिस टीम द्वारा कड़ाई से पूछताछ पर धनेश्वरी बाई रात्रे टूट गई और बताई कि इसकी शादी 24 मई 2013 को जगजीवन राम रात्रे के साथ हुई थी जो जगजीवन राम शादी के बाद से हमेशा शराब पीकर मारपीट कर बेईजत्ती करता था।
जिससे परेशान होकर अपने पति जगजीवन राम रात्रे की हत्या करने के लिए अपने परिचित के तुषार सोनी उर्फ गोपी से संपर्क कर उसे पैसे की लालच देकर अपने पति जगजीवन राम रात्रे की हत्या करने के लिये राजी कर ली और मार्च 2023 में अपने जेवर बेचकर अपने पति की हत्या करने के लिये तुषार सोनी उर्फ गोपी निवासी कृष्णानगर को सुपारी की रकम 50 हजार रुपये एडवांस में दी थी। तुषार सोनी 24 मई की रात्रि करीबन 12 बजे के मध्य अपने एवेंजर मोटरसाइकिल में टंगिया को बांधकर पहुंचा और जगजीवन राम रात्रे के क्वाटर नंबर एमक्यू/07 उर्जानगर दीपका का दरवाजा खटखटाया तब जगजीवन राम रात्रे दरवाजा खोला। तब आरोपित तुषार सोनी टंगिया से जगजीवन राम रात्रे को मारकर हत्या कर दिया। हत्या करने के बाद धनेश्वरी रात्रे अपने मोबाइल फोन को तोड़कर फेंकने के लिये तुषार सोनी को दी तथा हत्या की शेष रकम एक सोने का हार और छह हजार रुपये नगद फिर से तुषार सोनी को हत्या करने बाद दी थी। आरोपित तुषार सोनी से घटना में प्रयुक्त टांगी, एवेन्जर मोटरसाइकिल, घटना के समय पहने कपड़ा जुता जब्त कर लिया गया। आरोपित धनेश्वरी बाई रात्रे एवं तुषार सोनी उर्फ गोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों को न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / हरिश तिवारी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।