बलौदाबाजार हिंसा मामले में भिलाई विधायक देवेंद्र के घर पहुंची पुलिस, जुटे समर्थक
दुर्ग/रायपुर, 17 अगस्त (हि.स.)। बलौदाबाजार हिंसा मामले में पूछताछ के लिए बलौदाबाजार पुलिस शनिवार काे भिलाई विधायक देवेंद्र यादव के सेक्टर 5 निवास पर पहुंची है। इसकी सूचना मिलते ही कांग्रेस कार्यकर्ता और समर्थक विधायक के बंगले के बाहर बड़ी संख्या में एकजुट हुए हैं और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं।
विधायक देवेंद्र यादव के घर के बाहर सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और समर्थक जुट गए हैं। वहीं भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात है। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार 16 अगस्त को विधायक देवेंद्र यादव को बलौदाबाजार हिंसा मामले में पूछताछ के लिए नोटिस मिला था। विधायक ने नोटिस की तामीली नहीं की थी। आज घर पर पूछताछ करने बलौदाबाजार पुलिस पहुंची है।
हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्र नारायण शुक्ल / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।