कांकेर : पुलिस कर्मचारी तीन नवंबर को डाक मतपत्र से करेंगे मतदान

WhatsApp Channel Join Now
कांकेर : पुलिस कर्मचारी तीन नवंबर को डाक मतपत्र से करेंगे मतदान


कांकेर, 01 नवंबर (हि.स.)। विधानसभा चुनाव 2023 में ऐसे मतदाता जो डाक मतपत्र से मतदान के लिए निर्धारित प्रारूप में आवेदन करने के बाद भी मतदान नहीं कर पाए हैं तथा कांकेर जिले के ऐसे मतदाता जो जिले से बाहर पदस्थ हैं, जो विधिवत रूप से मतपत्र के लिए आवेदन कर चुके हैं। इसके साथ ही ऐसे अधिकारी व कर्मचारी जो मतदान करने से छूट गए हैं। वे दो नवंबर को सुविधा केंद्र संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन, तृतीय तल, कक्ष क्रमांक15, प्रशिक्षण हॉल कांकेर में उपस्थित होकर डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान कर सकते हैं। इसी प्रकार पुलिस विभाग के सभी अधिकारी-कर्मचारी, सैनिक जिन्होंने विधिवत रूप से प्रारूप-12 में आवेदन कर चुके हैं, वे 03 नवंबर को पुलिस लाईन सिंगारभाट सुविधा केंद्र में मतदान कर सकते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story