स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस कार्यालय और थाना, चौकी प्रांगण में ध्वजारोहण

WhatsApp Channel Join Now
स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस कार्यालय और थाना, चौकी प्रांगण में ध्वजारोहण


रायगढ़, 15 अगस्त (हि.स.)।स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रायगढ़ में पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल ने पुलिस कार्यालय में ध्वजारोहण किया। इस मौके पर सशस्त्र सलामी गार्ड के साथ, पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। श्री दिव्यांग पटेल ने इस मौके पर जिले के सभी पुलिसकर्मियों और जिलेवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं।

रायगढ़ के सभी थाना, चौकी, और पुलिस अनुविभागीय कार्यालय में भी सुबह-सुबह ध्वजारोहण किया गया। इन समारोहों में राष्ट्रगान गूंजा और भारत माता की जयकारे के साथ जोश और उत्साह का माहौल बना रहा। कई स्थानों पर हुए ध्वजारोहण कार्यक्रमों में स्कूली बच्चे और शिक्षक भी शामिल हुए, जिन्होंने देशभक्ति की भावना को और भी मजबूत किया।

हिन्दुस्थान समाचार / रघुवीर प्रधान / केशव केदारनाथ शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story