धमतरी जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया

धमतरी जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया
WhatsApp Channel Join Now
धमतरी जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया


रायपुर/धमतरी, 11 मई (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में शनिवार को एक बार फिर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया है। इलाके में सर्चिंग जारी है। नगरी के अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस ) आरके मिश्रा ने इसकी पुष्टि की है।

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार यह मुठभेड़ धमतरी जिले के दौड़पंडरीपानी और सोंढूर के जंगलों में हुई है। नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर जवान सर्चिंग के लिए निकले थे। इसी दौरान नक्सलियों ने उन पर अचानक फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने मोर्चा संभाला और मुंहतोड़ जवाब दिया। जवानों को भारी पड़ते देख नक्सली जंगलों की ओर भाग निकले। मुठभेड़ में जवानों ने एक नक्सली को मारा गिराया। मुठभेड़ के बाद सर्चिंग के दौरान उसका शव भी बरामद कर लिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story