आबकारी एक्ट के तहत एक दिन में 44 प्रकरण दर्ज, 653.3 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त
कोरबा, 05 जनवरी (हि.स.)। जिले में अवैध शराब के खिलाफ कोरबा पुलिस ने बड़ी और सख्त कार्रवाई करते हुए एक ही दिन में 44 प्रकरण दर्ज किए हैं। इस दौरान 653.3 लीटर अवैध देशी महुआ शराब जब्त की गई है, जबकि 43 आरोपिताें के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की गई है।
पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतिश ठाकुर के मार्गदर्शन में जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों सहित पुलिस स्टाफ द्वारा अवैध शराब के निर्माण, परिवहन और विक्रय के विरुद्ध सघन अभियान चलाया गया। अभियान के तहत जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में दबिश देकर यह कार्रवाई की गई।
आबकारी अधिनियम के अंतर्गत की गई इस व्यापक कार्रवाई में अवैध शराब कारोबार से जुड़े लोगों पर शिकंजा कसा गया। पुलिस की इस मुहिम से अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त तत्वों में हड़कंप मच गया है।
कोरबा पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध शराब के खिलाफ यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा। पुलिस प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि कहीं भी अवैध शराब के निर्माण, परिवहन या बिक्री की जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।
हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

