बलौदाबाजार की घटना में कांग्रेस नेताओं का नाम लेने पुलिस दबाव बना रही : भूपेश
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश की पत्रकारों से चर्चा
रायपुर, 22 जून (हि.स.)। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश ने शनिवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुये कहा कि गिरौदपुरी के महकोनी गांव में 15-16 मई को जैतखाम को क्षति पहुंचाया गया था उसके बाद लगातार धरना प्रदर्शन और 10 तारीख को बलौदाबाजार में विरोध प्रदर्शन हुआ था। प्रदर्शन के दौरान असामाजिक तत्वों ने वाहनों को जलाया, कलेक्टर और एसपी कार्यालय को जलाया, आबकारी विभाग को जलाया और उसके बाद जो पुलिस का आतंक उसी समय से शुरुआत हुई है। जो भी सफेद कपड़े पहने थे उसे दौड़ा-दौड़ाकर मारना पीटना, चमड़ी निकल जाने हद तक के पिटाई की गयी।
भूपेश ने बताया कि किशोर नवरंगे बलौदाबाजार में आयोजनकर्ता में से एक है, उसे पुलिस ने गिरफ्तार किया है, वो पुलिस रिमांड पर है। उसके पिताजी, उसके भाई और उसके जीजाजी साथ सतनामी समाज के लोग मिलने आये और उन्होंने मुझे आवेदन दिया है। इस आवेदन में गंभीर बातें कही गयी है। उसके साथ मारपीट की जा रही, उसे मानसिक प्रताड़ता दी जा रही है, भोजन नहीं दिया जा रहा है और गाली-गलौज कर रहे हैं। गंभीर बात यह है कि वो कह रहे है कि कांग्रेस के बड़े नेताओं का नाम ले तो उन्हें छोड़ देंगे। उससे गंभीर बात यह है कि वहां कलेक्ट्रेट ले जाते है रोज शाम को वीडियोग्राफी करते हैं उसके हाथ में पत्थर पकड़ाया जाता है उसे फेकवाते हुये, उसे डंडा पकड़ाते हैं, उसे मारते हुये उसे वीडियोग्राफी कर रहे हैं। पीड़ित के परिजनों का आवेदन आया है वो बहुत ही गंभीर है।
उन्होंने कहा कि सरकार खुद षड़यंत्र कर रही है, अभी समाज के जो डिमांड है जैतखाम को किसने क्षति पहुंचायी उस पर पुलिस जांच नहीं कर रही है। बल्कि इस घटना को दूसरे दिशा में ले जाने का षड़यंत्र किया जा रहा है। कांग्रेस नेताओं का नाम लो इस प्रकार से सरकार में बैठे हुये लोगों के दबाव में पुलिस इस प्रकार की कृत्य कर रही है जो घोर निंदनीय है। निष्पक्ष जांच होना चाहिये। इस प्रकार से प्रताड़ित नहीं किया जाना चाहिये।
शासन और प्रशासन के मिलीभगत बिना इतनी बड़ी घटना नहीं हो सकती। जो बैरिकेंटिग किया गया था उससे लोग रास्ते से जा सकते थे। ना वहां वाटर केनल, न आंसू गैस था। प्रत्यक्षदर्शी बता रहे हैं कि सतनाम भवन की गाड़ियों को पुलिस वाले खुद जलाये हैं। पूरे छत्तीसगढ़ में विद्वेष फैलाने की यह पहली घटना है। कलेक्टर आफिस का जलना पूरे देश में पहली घटना है। सब जान गये हैं कि शासन के द्वारा बैठे लोगों के द्वारा सब कराया जा रहा है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष के साथ 14 तारीख को गये थे, उस समय लोगों ने बताया कि घर-घर में जाकर पुलिस मारपीट कर रही है और बेवजह तंग भी कर रहे हैं। उस समय हमने कहा था वास्तव में जो अपराधी है उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होना चाहिये। जो निरापराध है उनको किसी प्रकार के प्रताड़ना नहीं किया जाना चाहिये।
राज्य में खाद, बीज, बिजली की किल्लत पर चर्चा करते हुये पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश ने कहा कि पूरे प्रदेश में न डीएपी मिल रहा है न यूरिया मिल रहा है न ही धान के बीज मिल रहा है और जो बीज मिल रहे है अमानक है। जानकारी भी मिली है वैल्यूएशन 20 परसेंट है। पूरे प्रदेश में बिजली की बेहद कटौती हो रही है आम नागरिक परेशान है और घरेलू उपभोक्ता परेशान है। चूंकि कृषि का सीजन आ गया है किसान भी इससे परेशान है। किसानों को पंप का बिल नहीं आता था उसका भी बिल आ रहा है। बिजली की दर बढ़ा है उससे जबरदस्त बिजली बिल में इजाफा हुआ है।
हिन्दुस्थान समाचार / चंद्रनारायण शुक्ल / गेवेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।