पुलिस ने जिन्हें नक्सली बताकर मारा उनके शवों को उनके रिश्तेदारों से उठवाया : बेला भाटिया

पुलिस ने जिन्हें नक्सली बताकर मारा उनके शवों को उनके रिश्तेदारों से उठवाया : बेला भाटिया
WhatsApp Channel Join Now
पुलिस ने जिन्हें नक्सली बताकर मारा उनके शवों को उनके रिश्तेदारों से उठवाया : बेला भाटिया


पुलिस ने जिन्हें नक्सली बताकर मारा उनके शवों को उनके रिश्तेदारों से उठवाया : बेला भाटिया


बीजापुर, 18 मई (हि.स.)। जिले के पीडिया मुठभेड़ को लेकर राजनैतिक आरोपों के बाद अब सामाजिक कार्यकर्ता बेला भाटिया ने मुठभेड़ को फर्जी बताते हुए पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने जिन्हे नक्सली बताकर मारा उनके शवों को उनके रिश्तेदारों से उठवाया गया। बेला भाटिया ने शनिवार को प्रेसवार्ता में कहा कि तेंदूपत्ता तोड़ने गए 12 ग्रामीणों की पुलिस ने नक्सली बताकर हत्या करने के बाद उनके रिश्तेदारों से शव उठवाकर शव को जिला मुख्यालय तक लाया गया।

उन्होंने बताया कि वह स्वयं मृतकों के परिजनों को लेकर आज शनिवार को जिला मुख्यालय आईं थीं, बीजापुर एसपी ने पहले मिलने से मना कर दिया था, 03-04 घंटे तक इंतजार करवाने के बाद मुलाकात की। उन्होंने बताया कि फर्जी मुठभेड़ और घायलों को लेकर थाने में शिकायत पत्र दिया गया है, जिसकी पावती नहीं दी गई है। जब देने कहा गया तो पुलिस ने नहीं दिया जाएगा कहा। बेला भाटिया ने कहा कि इतावार गांव से 19 लोग और पीडिया गांव से 57 लोगों को पुलिस पकड़कर ले गई। जिन्हें नक्सली बताकर मारा, वे ग्रामीण थे। उनमें से दो ऐसे लोग थे जो दूसरे गांव के रहने वाले थे, अपने रिश्तेदार के घर आए थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story