पुलिस ने नक्सलियों के कुरियर बॉय को पकड़ा
मोहला-मानपुर/रायपुर, 11 अप्रैल (हि.स.)। मोहला-मानपुर पुलिस ने नक्सलियों के कुरियर बॉय को दबोचा है। कुरियर बॉय नक्सलियों को हर जानकारी देता था। उसके पास से नक्सल सामग्री बरामद की गई है। मोहला-मानपुर पुलिस और आईटीबीपी की एमसीपी टीम ने सीतागांव में नक्सलियों के सहयोगी कुरियर बॉय को पकड़ा है। उसके पास से चुनावी विरोधी पर्चे, मोबाइल और मोटरसाइकिल जब्त की गई है।
मोहला-मानपुर पुलिस ने बताया है कि कुरियर बॉय शहरी नेटवर्क के लिए काम करता था और नक्सलियों को हर जानकारी देता था। साथ ही बड़े नक्सलियों के भी संपर्क में था। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कुरियर बॉय 2022 से नक्सलियों का सामान और पैसा कुरियर करने का काम कर रहा है। कुरियर बॉय कुछ दिन पहले ही एक शीर्ष नक्सल लीडर से मिला था। कुरियर बॉय का नाम अशवंत आंधिया बताया जा रहा है। उसे गुरुवार को न्यायालय में पेश किया गया है। कुछ ही दिन पहले कुरियर बॉय ने दो लाख रुपये रायपुर पहुंचाया था।
हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।