जांजगीर : कोटमीसोनार में अलग-अलग जगहों से सात जुआरी गिरफ्तार
कोरबा/जांजगीर, 25 नवम्बर (हि. स.)। जिले के थाना अकलतरा क्षेत्र के ग्राम कोटमीसोनार में अलग अलग जगहों से जुआ खेलने वाले सात आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपितों के कब्जे से नगदी छह हजार 620 रुपये एवं 52 पत्ती तास, बोरी फट्टी जुमला बरामद किया गया। आरोपितों के विरुद्ध छग जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3 (2) के तहत कार्रवाई की गई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना अकलतरा क्षेत्र के ग्राम कोटमीसोनार में अलग-अलग जगह पर रुपये पैसे का दांव लगाकर तास पत्ती से काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर रेड कार्रवाई में आरोपित असीम खान साकिन कोटमीसोनार, शिव कुमार साहू साकिन कोटमीसोनार, लक्ष्मण दास साकिन तागा थाना मुलमुला, गुलाबचंद यादव साकिन कोटमीसोनार, पुनीराम साहू साल साकिन कोटमीसोनार, राजकुमार यादव साल साकिन कटघरी व मकबूल खान साकिन अकलतरा को जुआ खेलते पाया गया। इनके कब्जे से कुल जुमला नगदी छह हजार 620 रुपये एवं 52 पत्ती तास, बोरी फट्टी बरामद किया जाकर आरोपितों के विरुद्ध थाना अकलतरा में अगल-अलग दो अपराध जुआ अधिनियम के तहत विधिवत कार्रवाई किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।