जांजगीर: पुलिस ने जुआ खेलने वाले छह आरोपिताें को पकड़ा, 33 हजार 500 रुपये बरामद

WhatsApp Channel Join Now
जांजगीर: पुलिस ने जुआ खेलने वाले छह आरोपिताें को पकड़ा, 33 हजार 500 रुपये बरामद


कोरबा /जांजगीर-चांपा, 11 सितंबर (हि. स.)। पुलिस ने थाना नवागढ़ क्षेत्र में जुआ खेलने वाले छह आरोपिताें को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। आरोपिताें के कब्जे से 33 हजार 500 रुपये की नगदी बरामद की गई है। आरोपिताें के विरुद्ध छत्तीसगढ़ जुआ अधिनियम 2022 के तहत कार्रवाई की गई है।

पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के निर्देशन में जिले में जुआ और शराब पर अंकुश लगाने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। बुधवार काे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार जायसवाल के मार्गदर्शन में थाना नवागढ़ पुलिस ने मुखबिर सूचना पर रेड कार्रवाई की और जुआ खेलने वाले आरोपिताें को पकड़ा।

आरोपिताें में नेतराम कश्यप, कलाराम रोहिदास, तेरस राम, राजू सूर्यवशी, अजय कुमार कश्यप और रामनाथ कश्यप शामिल हैं। पुलिस ने आरोपिताें के विरुद्ध अपराध क्रमांक 344/24 धारा 3 (2) छत्तीसगढ़ जुआ अधिनियम 2022 के तहत कार्रवाई की है।

हिन्दुस्थान समाचार/हरीश तिवारी

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story