सांकरा में सट्टा पट्टी जुआ खिलाते आरोपित गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
सांकरा में सट्टा पट्टी जुआ खिलाते आरोपित गिरफ्तार


धमतरी , 17 जनवरी (हि.स.)। जिले में अवैध जुआ-सट्टा पर प्रभावी अंकुश लगाने पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार थाना सिहावा पुलिस द्वारा लगातार सघन पेट्रोलिंग एवं मुखबिर तंत्र को सक्रिय रखा जा रहा है। ग्राम सांकरा में एक युवक को सट्टा पट्टी के साथ पकड़ा गया है।

जानकारी के अनुसार पेट्रोलिंग के दौरान थाना सिहावा पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम सांकरा के नंदी चौक स्थित सुखा तालाब के पास, शिव मंदिर के सामने एक व्यक्ति सार्वजनिक स्थान पर सट्टा पट्टी नामक जुआ संचालित कर रहा है। पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी, जहां आरोपित को सट्टा पट्टी जुआ खिलाते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया।

तलाशी के दौरान आरोपित के कब्जे से विभिन्न अंकों से भरा कागज का टुकड़ा, एक नीला डॉट पेन तथा सट्टा से संबंधित 1500 रुपये नकद जब्त किए गए। समस्त सामग्री को गवाहों के समक्ष विधिवत जब्त किया गया।

पुलिस के अनुसार आरोपित अनिल साहू उम्र 42 वर्ष, निवासी गांधी चौक सांकरा, थाना सिहावा, जिला धमतरी के विरुद्ध थाना सिहावा में छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया। इसके बाद आरोपित को न्यायालय में शनिवार काे न्यायिक रिमांड के लिए पेश किया गया।

धमतरी पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध जुआ, सट्टा एवं अन्य असामाजिक गतिविधियों के विरुद्ध आगे भी सख्त और प्रभावी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

Share this story