कोरबा: सरबुंदिया गांव में जहर सेवन से मजदूर की मौत, पुलिस जांच में जुटी

WhatsApp Channel Join Now

कोरबा, 06 जनवरी (हि . स.)। जिले के सरगबुंदिया गांव में जहर सेवन से एक मजदूर की मौत का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान मुखी राम केंवट के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुखी राम केंवट भट्ठे में रोजी-मजदूरी का काम कर अपने परिवार का पालन-पोषण करता था। सोमवार बीती रात भी रोज की तरह काम से लौट रहा था और बताया जा रहा है कि उसने शराब का सेवन किया हुआ था।

मृतक के बेटे राहुल केंवट ने पुलिस को बताया कि, वह टेंट लगाने के काम से बाहर गया हुआ था, जबकि उसकी मां बाजार गई हुई थी। सोमवार शाम करीब 7:30 बजे जब उसकी मां घर लौटीं तो उन्होंने मुखी राम को कमरे के अंदर जमीन पर बेहोशी की हालत में पड़ा देखा। उस समय वह बातचीत करने की स्थिति में नहीं था।

परिजनों ने तुरंत राहुल को सूचना दी। राहुल के घर पहुंचने पर कमरे में एक प्लास्टिक की थैली में सुहागा नमक (जहर) मिला, जिससे जहर सेवन की आशंका जताई जा रही है। इसके बाद परिजन तत्काल निजी वाहन से मुखी राम को कोरबा जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा कार्रवाई की और मर्ग कायम कर शव को आज मंगलवार को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस जांच के बाद ही हो सकेगा। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

Share this story