पात्र हितग्राहियों का नाम काटकर अपात्रों को बांट दिए पीएम आवास
धमतरी, 16 जनवरी (हि.स.)। सूची में शामिल 70 पात्र हितग्राहियों के घर चार पहिया, दुपहिया, टेलीफोन, दूसरा मकान समेत अन्य कारण बताकर पंचायत पदाधिकारियों द्वारा नाम काटकर अपात्रों को पीएम आवास देने का आरोप जनदर्शन में पहुंचे ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपकर लगाया है।
मगरलोड ब्लाक के गांवों में पीएम आवास को लेकर हर रोज कलेक्ट्रेट में शिकायत पहुंच रही है। इस कड़ी में 16 जनवरी को कलेक्ट्रेट में आयोजित जनदर्शन में ग्राम अंवरी के ग्रामीण बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचे। जनदर्शन में सौंपे ज्ञापन में ग्रामीण मनीराम सतनामी, पुनाराम ध्रु्रुव, दौलत राम डहरिया, परमानंद जांगड़े, लोमस साहू, खिलावन राम, मोहन साहू, तीजूराम जांगड़े आदि ग्रामीणों ने पंचायत पदाधिकारियों के खिलाफ आरोप लगाते हुए कहा कि शासन से गांव में पीएम आवास की सूची पहुंची, तो इन 70 ग्रामीणों का नाम पात्र सूची में शामिल था, लेकिन पंचायत पदाधिकारियों ने शासन को भेजे दूसरी सूची में पात्र हितग्राहियों के घर चार पहिया, टेलीफोन, दूसरा मकान, पक्का मकान समेत अन्य गलत जानकारी दिया है और अपात्र लोगों के नाम पात्र बताकर भेज दिया है, ऐसे में गांव के इन परिवारों को पीएम आवास अब तक नहीं मिल पाया है। इस शिकायत की जांच करके ग्रामीणों ने लापरवाही बरतने वाले पंचायत पदाधिकारियों के खिलाफ शासन से कार्रवाई करने की मांग की है। साथ ही पात्र परिवारों को पीएम आवास दिलाने की गुहार लगाई है।
हिन्दुस्थान समाचार/ रोशन सिन्हा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।