बलौदाबाजार : प्रधानमंत्री मोदी का 29 जनवरी को 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम

बलौदाबाजार : प्रधानमंत्री मोदी का 29 जनवरी को 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम
WhatsApp Channel Join Now
बलौदाबाजार : प्रधानमंत्री मोदी का 29 जनवरी को 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम


- कलेक्टर चंदन कुमार ने कार्यक्रम में सहभागिता के संबंध में अधिकारियों को दिए निर्देश

बलौदाबाजार, 25 जनवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी स्कूली बच्चों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ परीक्षा को उत्सव की तरह मनाने एवं विद्यार्थियों में तत्संबधी तनाव दूर करने के लिए सीधा संवाद करेंगे। ‘परीक्षा पे चर्चा-2024‘ का कार्यक्रम 29 जनवरी को प्रातः 11 बजे भारत मण्डपम, प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है।

कलेक्टर चंदन कुमार ने ‘परीक्षा पे चर्चा‘ कार्यक्रम में सहभागिता के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कहा कि यह समय है कि जब परीक्षाओं को हम सब एक उत्सव के रूप में मनाएं विद्यार्थियों को अध्ययन के लिए प्रेरित करने के साथ-साथ उनके परीक्षा संबंधी तनाव को दूर करने में सहयोग करें तथा उन्हें अपना सर्वोत्तम प्रदान करने हेतु प्रोत्साहित करें।

कलेक्टर ने बताया कि इस कार्यक्रम का लाईव प्रसारण दूरदर्शन राष्ट्रीय चैनल, दूरदर्शन न्यूज, दूरदर्शन भारत, यू-ट्यूब व डलळवअण्पद आदि के माध्यम से उपलब्ध रहेगा। इसके लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत,सभी सीएमओ, डीएमसी और जिला शिक्षा अधिकारी के मध्य समन्वय स्थापित कर कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार करें। जिले के नवोदय विद्यालय,सीबीएसई से संबद्ध विद्यालयों, शासकीय एवं निजी विद्यालयों के साथ-साथ जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में स्मार्ट टीव्ही,डिजीटल क्लासरूम के प्रोजेक्टर स्क्रीन का उपयोग करते हुए कक्षा 6वीं से 12वीं तक के अधिक से अधिक विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अभिभावकों को इस लाईव प्रसारण से लाभान्वित करें। कलेक्टर ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन स्थलों में इंटरनेट अथवा टेलीविजन की सुविधा सुगम नहीं वहां ऑलइंडिया रेडियो एवं एफएम चैनल के द्वारा इस कार्यक्रम का लाईव प्रसारण सुनाएं।

हिन्दुस्थान समाचार/गायत्री प्रसाद

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story