शहर के सबसे ऊंचे बहुमंजिला कलेक्टोरेट पार्किंग परिसर में नशे से दूर रहने की शपथ

शहर के सबसे ऊंचे बहुमंजिला कलेक्टोरेट पार्किंग परिसर में नशे से दूर रहने की शपथ
WhatsApp Channel Join Now
शहर के सबसे ऊंचे बहुमंजिला कलेक्टोरेट पार्किंग परिसर में नशे से दूर रहने की शपथ


- नशे के विरूद्ध एनजीओ व अधिकारी-कर्मचारियों ने मिलकर बनाई विशाल मानव श्रृंखला

रायपुर, 26 जून (हि.स.)। अंतर्राष्ट्रीय नशा निषेध दिवस पर रायपुर संभागायुक्त संजय अलंग ने शासकीय विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों, एनजीओ सहित शहरवासियों को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर विशाल मानव श्रृंखला निर्मित कर नशे के विरुद्ध सभी ने संदेश दिया, साथ ही हिदायतुल्ला नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी की प्रो. हिना इलियास ने ‘भारतीय न्याय संहिता-2023’ के मूल तत्वों से सभी को अवगत कराया। इस अवसर पर कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह, नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विश्वदीप, सहायक कलेक्टर अनुपमा आनंद सहित सभी विभागों के प्रमुख सम्मिलित रहे।

रायपुर शहर के सबसे ऊंचे बहुमंजिला कलेक्टोरेट पार्किंग परिसर में संभागायुक्त अलंग ने अपने उद्बोधन में समाज व परिवार को बेहतर दिशा देने हर नशे से दूर रहने का आह्वान किया। उपस्थित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, स्वयंसेवी संगठनों के पदाधिकारी व आम नागरिकों ने मिलकर विशाल मानव श्रृंखला बनाकर नशे के विरुद्ध हर गतिविधि में अपनी सहभागिता का संदेश दिया। कार्यक्रम में समाज कल्याण विभाग के अपर संचालक पंकज वर्मा, अपर कलेक्टर द्वय निधि साहू, देवेन्द्र पटेल, एसडीएम नंदकुमार चौबे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी मिथिलेश चौधरी भी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ गायत्री प्रसाद

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story