महतारी वंदन योजना के तहत लाभार्थी महिलाओं को वितरित किए गए पौधे
धमतरी, 1 अगस्त (हि.स.)। प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय द्वारा जगदलपुर में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश की महिलाओं को महतारी वंदन योजना की छठवीं किश्त की राशि हस्तांतरित की गई।
एक अगस्त को धमतरी जिले के ग्राम पंचायत सोरम के ग्राम बेलतरा में महतारी वंदन योजना के लाभार्थियों को ’एक पेड़ मां के नाम’ रोपित करने के लिए 210 नग फलदार पौधों का वितरण वन विभाग द्वारा किया गया। इस अवसर पर संलग्नाधिकारी बी.के. लकरा, सहायक परिक्षेत्र अधिकारी दक्षिण धमतरी राकेश कुमार तिवारी, सुपरवाइजर महिला बाल विकास विभाग सरिता कुशवाहा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अनीता ध्रुव, अध्यक्ष वन प्रबंधन समिति बेलतरा श्याम सुंदर सिन्हा, अशोक सिन्हा एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।